गुमला, अक्टूबर 13 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा प्रखंड स्थित सामुदायिक भवन बदरी में रविवार को प्रदीप उरांव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बदरी के मैदान में 23 अक्टूबर को स्व.कार्तिक उरांव की स्मृति में होने वाले जतरा और खेलकूद महोत्सव 2025 के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्य अतिथि और अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। सरना समिति बदरी ने खोड़हा दलों से 10 से 20 अक्टूबर तक नामांकन कर 8825230784 पर जानकारी लेने का आग्रह किया। आयोजन में शामिल होने वाले खोड़हा दलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बैठक में तिम्बू उरांव, मारवाड़ी भगत, बुधराम उरांव, हरिलाल उरांव, सनिया उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिं...