गुमला, अगस्त 26 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव के कक्ष में मंगलवार को कर्मा पूर्व संध्या धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 29 अगस्त को करमडीपा स्थल में कर्मा पूर्व संध्या का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं और यह भी तय किया गया कि प्रखंड के सभी पंचायतों से खोड़हा दल को आमंत्रित किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में सत्येंद्र उरांव, बिनोद उरांव, बेचन भगत, बलिराम, लेदवा भगत, जलेश्वर उरांव, बीफई उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...