गुमला, सितम्बर 17 -- घाघरा, प्रतिनिधि। गुमला -घाघरा एनएच 143-ए पर दोदांग के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर सड़क के बीचोंबीच उलट जाने से आवागमन करीब दो घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान सवारी और मालवाहक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सड़क किनारे लगाए जाने वाले लोहे के ब्रेकेटिंग लोड थे। भारी आकार के कारण ट्रॉली को जोड़ बड़ा कर दिया गया था। जिससे पिछले हिस्से पर अधिक बोझ पड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। लोहे के सामान सड़क पर बिखर गये। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन पूर्वाहन छह बजे से आठ बजे तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही। इस कारण यात्रियों और व्यवसायिक वाहनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई स्कूली बसों और अन्य वाहनों को बेलागड़ा मार्ग से अतिरिक्...