गुमला, नवम्बर 4 -- घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के चपका पंचायत सचिवालय में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के सहयोग से समग्र ग्रामीण विकास परियोजना के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में आजीविका के साधनों को सशक्त बनाना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना और आर्थिक उन्नति को गति देना है। परियोजना के तहत घाघरा प्रखंड के चयनित 17 गांवों में आगामी चार वर्षों तक विभिन्न विकासात्मक गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसके अंतर्गत ग्रामीण परिवारों को आजीविका के बेहतर साधन उपलब्ध कराने,प्रशिक्षण के माध्यम से दक्षता बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा।परियोजना प्रतिनिधियों ने बताया कि इस योजना के तहत प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और सदुपयोग पर खास ध्यान दिया जाएगा। बारिश के पानी का संचयन,सोलर इरिगेशन सिस्टम,...