गुमला, सितम्बर 30 -- गुमला संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार रात घाघरा थाना क्षेत्र में विभिन्न होटलों और ढाबों में औचक छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान चाहत होटल,ग्रीन गार्डन, जय माता दी होटल सहित बड़काडीह क्षेत्र में गहन जांच की गई। गुप्त सूचना के आधार पर बड़काडीह स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल व घर से 9 बोतल बियर और 5 बोतल (2.25 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं दूसरे होटल व घर से 50 किलोग्राम महुआ और पांच लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे छापामारी अभियान लगातार चलाए जाएंगे और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...