गुमला, दिसम्बर 11 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा थाना क्षेत्र के आदर भंडार टोली में इंटर के 18 वर्षीय छात्र रोहित उरांव ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना आज दोपहर करीब तीन बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। जानकारी के अनुसार रोहित गुमला स्थित संत पात्रिक इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से कॉलेज नहीं जा रहा था। बुधवार को उसकी मां ने जब कॉलेज न जाने का कारण पूछा,तो रोहित ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उसकी मां बिमरला पहाड़ स्थित होटल का सामान लेकर काम पर चली गई। उस समय घर पर रोहित अकेला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...