गुमला, जनवरी 14 -- घाघरा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित कॉलेज मुहल्ला में स्थित आम बागवानी में आग लगने से कई पौधे झुलस गए और कुछ पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गए। पीड़ित घाघरा निवासी विनय महली ने बताया कि वर्ष 2020 में मनरेगा के तहत उन्होंने अपनी ढाई एकड़ भूमि में आम बागवानी लगाई थी। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। बड़े-बड़े घास होने के कारण आग तेजी से बागवानी में फैल गई और आग बुझाने के प्रयास विफल रहे। आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के पौधों को बचाना संभव नहीं हो सका।इस घटना के बाद पीड़ित विनय महली ने प्रखंड प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि वह बर्बाद हुए पौधों की जगह फसल को पुनः लगा सकें। उन्होंने घाघरा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है।प्रशासन से अनुरोध है कि जल्दी कार्रवाई कर प्रभावित किसान ...