गुमला, अक्टूबर 8 -- घाघरा। प्रखंड कार्यालय परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला की ओर से विभागीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आम जनता को सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी देने का प्रभावी माध्यम हैं। मेले में कृषि,स्वास्थ्य,शिक्षा,पशुपालन,जल संसाधन, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास तथा पेंशन विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। प्रदर्शनी में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभागीय स्टॉलों से जानकारी प्राप्त की।...