बहराइच, अगस्त 11 -- घर में किसी बात को लेकर नाराज थी महिला जरवलरोड, संवाददाता। घर से नाराज महिला ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी नदी में डूबती महिला को देख पास मौजूद गोता खैरा ने कड़ी मशक्कत से महिला को बचा लिया है। सोमवार दोपहर करीब 12.20 बजे एक महिला संजय सेतु घाघरा पुल पर चल कदमी करती देखी गई। जब कुछ लोग समझ पाते महिला ने नदी में छलांग लगा दी। अचानक महिला के नदी में कूदने से पास ही मोटर बोट पर सवार गोताखोरों ने महिला को बड़ी मेहनत के बाद बचा लिया है। चौकी प्रभारी घाघरा घाट हरिद्वार प्रसाद तिवारी ने बताया महिला ने अपना नाम पता जिला बलरामपुर तुलसीपुर पुरानी हनुमान गढ़ निवासी 55 वर्षीय पुष्पा पत्नी सुखदेव बताया है ।महिला सुबह करीब 9 बजे पनवेल ट्रेन से घाघरा घाट स्टेशन पर उतरीं और वहां से टेंपो द्वारा पुल पुर पहुंचीं। महिला को प्राथमिक उपचार...