बहराइच, सितम्बर 9 -- जरवलरोड। लखनऊ-गोंडा-बहराइच मार्ग पर घाघरा घाट पुल के ज्वाइंटर पर फिर दरार पड़ गई। उसके मरम्मत के लिए वाहनों को एक तरफ से रोका गया। इससे चार किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। सोमवार को पुल के स्लैब में दरारें उभर आने के कारण मरम्मत कार्य शुरू कराया गया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। रोक रोक कर वन साइड वाहनों को निकाला जा रहा है फिर भी कड़ी धूप और उमस भरे मौसम में यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा। कई लोग पैदल ही पुल पार करने को मजबूर हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और हर महीने मरम्मत के नाम पर यातायात बाधित होता है। पुल का नया निर्माण प्रस्तावित होकर पास हो चुका है, लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...