गुमला, नवम्बर 14 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा थाना के एक गांव में हुए सामूहिक बलात्कार के सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।आरोपी प्रेम महतो ने बदले की भावना से पहले अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया और फिर अपने छोटे भाई के पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने प्रेम महतो, सुमित लकड़ा, मनुवेल टोप्पो, जीवन मसीह टोप्पो व बलासियुस एक्का को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सभी आरोपियों को गुरुवार को ही हिरासत में लिया गया था। सभी आरोपी घाघरा के गुटवा जोकारी के निवासी हैं। प्रेम महतो की पत्नी पीड़िता के पति के साथ करीब 20-25 दिन से कही चली गयी है । इससे बदले की भावना से प्रेम अपने दोस्तो के साथ मिल कर घटना कोअंजाम दिया। उसने यह भी नही सोचा कि वह जिसके साथ मुंह...