गुमला, मई 16 -- घाघरा,प्रतिनिधि । प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई और संबंधित विभागीय प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में शराब, गांजा ड्रग्स की बढ़ती बिक्री और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। इस पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया। पीएचईडी के कनीय अभियंता को गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। वहीं,सीएचसी में सांप और कुत्ता काटने जैसी घटनाओं में डॉक्टर द्वारा मरीजों को तुरंत रेफर करने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि जब दवाएं केंद...