अंबेडकर नगर, जून 15 -- सद्दरपुर, संवाददाता। महादेवा घाट पर शनिवार को घाघरा नदी में डूबकर मरने वाले दोनों युवकों पर अपने-अपने परिवार को चलाने की जिम्मेदारी थी। मृतक दोनों युवक अविवाहित थे। एक ही मोहल्ले में दो युवकों की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है। कोतवाली टांडा क्षेत्र के कश्मिरिया मोहल्ले में दो युवकों की डूबने से मौत के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों युवकों के नात रिश्तेदारों का भी आना लगा हुआ है। दोनों युवक अविवाहित होने के साथ साथ अपने अपने परिवार के भरण-पोषण करने वाले थे। मृतक अभिषेक पुत्र अर्जुन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं दोनों सगे भाइयों अजय आजाद व विजय आजाद पुत्रगण चन्द्रशेखर आजाद की एक साथ डूबने से पूरा परिवार बिखर गया है। विजय का शव तो गोताखोरों ने शनिवार को नदी स...