लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- पढुआ थाना क्षेत्र सुजानपुर के रहने वाले चांदबाबू का 12 वर्षीय लड़का जैद खेलते समय घाघरा नदी तक पहुंच गया। नदी में नहाने लगा। इस बीच तेज धार में बह गया। स्थानीय टीम व गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम नदी तलाश करती रही पर शाम तक कोई पता नहीं चल सका। जैद सोमवार को घाघरा नदी में बह गया था। सूचना पाकर एसडीएम धौरहरा शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल और पढुआ थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने गोताखोरों की टीम बुलाकर किशोर की तलाश शुरू कराई। देर शाम तक पता न लगने के बाद अंधेरा हो जाने की वजह से सर्च अभियान मंगलवार को रोक दिया गया था। बुधवार की सुबह घाघरा नदी में फिर से किशोर की तलाश शुरू कराई गई पर कामयाबी नहीं मिल सकी। हादसे के बाद किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गोताखोर व एनडीआरएफ की टीम तलाश कर ...