सीतापुर, सितम्बर 15 -- ‼️‼️रेउसा/तंबौर, संवाददाता। घाघरा नदी के जलस्तर में आंशिक वृद्धि हुई है। जलस्तर बढ़ने के साथ साथ ग्रामीणों की धड़कनें भी बढ़नें लगी हैं। रविवार को सिंचाई विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार घाघरा का जलस्तर 118.10 मीटर रिकार्ड किया गया जो कि खतरे के निशान से 90 सेमी दूर है। उधर, घाघरा नदी के बीच टापू पर रेत में कुछ लोग खेती करते हैं, जिसमें गोलोक कोड़र के निवासी बेचन, रामदास, राधेश्याम, संतराम, कृपाराम, सुखमंगल,अहिबरन, अमेरिका, प्यारा आदि लोगों की धान की फसल लगे खेतों का कटान हो रहा है। क्षेत्रीय लेखपाल राकेश यादव ने बताया की कुछ लोग घाघरा नदी के टापू पर खाली पड़ी रेट की भूमि पर फसलों की बुवाई कर देते हैं, जिसमें से कुछ लोगों की धान लगे खेतों का कटान हुआ है। फसल नुकसान का सर्वे कर लिया गया है जल्द ही उन लोगों को मु...