आजमगढ़, जुलाई 13 -- लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद । सगड़ी क्षेत्र के उत्तरी छोर पर प्रवाहित घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गई है। जल स्तर बढ़ने से नदी के तटवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है। शनिवार को शाम बदरहुआ गेज पर घाघरा नदी का जल स्तर 69.46 मीटर पर रहा। रविवार को शाम को 69.91 मीटर पर पहुंच गया । 24 घंटे में बदरहुआ गेज पर घाघरा नदी के जल स्तर में 45 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हालांकि अभी घाघरा नदी का जलस्तर मुख्य गेज बदरहुआ पर न्यूनतम जलस्तर 70.25 मीटर से 34 सेंटीमीटर नीचे है। इधर बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से दाम महुला, गांगेपुर , हाजीपुर, सोनौरा, हैदराबाद, चिकनहवा, शिवपुर, कुड़ही, औघड़गंज सहित 10 बाढ़ चौकिया कायम की गई हैं। बाढ़ चौकियों का संचालन अभी नहीं हो रहा है। बाढ़ चौकी पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व...