हाजीपुर, जुलाई 6 -- महनार। संवाद सूत्र महनार प्रखंड के चमरहरा गांव में घाघरा नदी की जमीन को फर्जीवाड़ा कर निजी रैयती भूमि घोषित करने और अब उसकी रजिस्ट्री किए जाने के आरोप की सत्यता जांचने के लिए शनिवार को महनार की अंचलाधिकारी पूजा राय मौके पर पहुंचीं और जमीन की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने पुराने और नए नक्शे का मिलान कर खेसरा संख्या 1869 की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। मौके पर राजस्व कर्मियों से पूछताछ करते हुए सीओ ने लोगों द्वारा दर्ज आपत्तियों को सुना। सीओ पूजा राय ने बताया कि स्थल निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। पुराने दस्तावेज, खतियान, नक्शा और जमाबंदी रजिस्टर के आधार पर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि रजिस्ट्री फर्जी पाई गई, तो संबंधित ...