लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- शारदा नदी के बाद अब घाघरा ने कटान तेज कर दिया है। कटान देखकर कई गांवों के लोगों में दहशत है। रमियाबेहड़ क्षेत्र के माथुरपुर, देवीपुरवा, मोटेबाबा, रामनगर बगहा, गुलरिया आदि में खेतों में लगी फसलों को घाघरा नदी निगल रही है। लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह से कटान होता रहा तो उनकी जमीन नदी में समा जाएगी। बारिश के चलते बढ़ रहे जलस्तर से घाघरा नदी खेतो में लहलहाती फसलों का कटान होते देख किसान खौफ में है। विगत एक दशक से करीब दर्जनों गांवों समेत सैकड़ों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि निगल चुकी घाघरा नदी का कटान एक बार फिर तेज हो गया है। रमियाबेहड़ क्षेत्र के माथुरपुर गांव में घाघरा नदी में बढ़े जलस्तर से कटान तेज हो गया है। खेतो में लगी केला, गन्ना, धान की फसल नदी में समा रही है। फसल लगे खेत नदी में समाते देख कि...