गुमला, मई 21 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी गांव में मंगलवार अपराह्न आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई। किसान तेंबा उरांव ने बताया कि अचानक हुई बारिश के दौरान दोनों मवेशी पेड़ के नीचे खड़े थे,तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी। जिससे दोनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से किसान को लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है। पीड़ित परिवार ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...