रांची, अप्रैल 29 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के गुफ़ू गांव स्थित किसान पाठशाला में घाघरा प्रखंड से आए 105 प्रतिभागी भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने गुफ़ू गांव स्थित रिज टू पद्धति से किए गए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के कार्यों को देखा एवं समझा। मौके पर टीम के सदस्यों को बताया गया कि पूर्व में यह क्षेत्र बंजर हुआ करता था, लेकिन आज यहां 23 एकड़ भूमि को संरक्षित जल और मिट्टी के माध्यम से एक लहलहाता आम का बागीचा बनाया गया है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को तरबूज की अंतरफसली खेती, मिलेट एवं दाल प्रसंस्करण इकाई, डेयरी यूनिट, बत्तख पालन केंद्र और सौर लिफ्ट सिंचाई प्रणाली का अवलोकन भी कराया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुफू गांव में किए गए कार्यों की तकनीकी जानकारी और व्यवहारिक पहलुओं को विस्तार से समझाया गय...