बहराइच, जून 16 -- जरवलरोड, संवाददाता। लखनऊ-बहराइच मार्ग पर घाघरा पर बने संजय सेतु के बीचों-बीच ज्वाइंट पर कई जगह बड़ी दरार आ गई हैं। लापरवाही के चलते क्षतिग्रस्त हुए पुल पर छोटे-बड़े वाहन फर्राटा भर रहे रहे हैं। इससे दरार और बढ़ गई। पूरे पुल पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर जोड़ों के बीच जगह बनी हुई है। इसकी मरम्मत के लिए मंगलवार से काम शुरू होगा जो 20 जून तक चलेगा। कुछ दिन पहले पुल से गुजर रहे प्रदेश स्तर के एक बड़े अधिकारी की निगाह पड़ने पर निर्माण कंपनी से इसे सही कराने को कहा गया। उसके बाद यह कवायद शुरू हुई है। दरअसल पुल के ज्वाइंट में दरारें पड़ रही हैं। उसी पर वाहन गुजरा करते हैं। इससे दरार और चौड़ी हो रही है। कई जगहों पर दरारें पड़ चुकी हैं, उसे ठीक भी किया गया है। मगर आए दिन अब दरारें और बढ़ गई हैं। पूरे पुल पर लगभग आधा दर्जन हर जोड़...