गुमला, अप्रैल 11 -- घाघरा। प्रखंड मुख्यालय के शनिचर बगीचा से रमेश गोप के घर तक बनने वाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी और मानती उरांव उपस्थित थें। मौके पर सतवंती देवी ने कहा कि यह पथ जिला परिषद मद से लगभग 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से न सिर्फ मुहल्ले के लोगों को, बल्कि अन्य राहगीरों को भी आवागमन में काफी सुविधा होगी। उदघाटन मौके पर स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...