गुमला, सितम्बर 27 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के मकरा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने खेत के पास एक विशाल अजगर देखा। जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। अजगर की लंबाई लगभग आठ फीट बताई जा रही है।अचानक सांप दिखाई देने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की खबर तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है और इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी जंगली जीव को देखकर घबराएं नहीं और तुरंत विभाग को इसकी जानकारी दें,ताकि जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा कर वन्यजीव संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...