गुमला, मई 10 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा थाना क्षेत्र के बड़काडीह स्थित एक होटल के समीप शुक्रवार देर शाम गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस की एक टीम सादे लिबास में मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ नशेड़ियों को पुलिस की मौजूदगी का आभास हो गया और वे गोली चलाते हुए भागने लगे। हालांकि पुलिस ने तीन संदिग्धों को खदेड़ कर हिरासत में ले लिया है। घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त होटल के समीप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है । दो-तीन दिन पूर्व भी उसी जगह गोली चलने की घटना हुई थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी जागरूक व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना जिले के पुलिस अधिकारियों को दी गई थी। जिसके बाद गुमला पुलिस ने कार्रवाई की। हालांकि फिलहाल पुलिस प्रशासन इस मामले में आधिकारिक रू...