गुमला, फरवरी 16 -- घाघरा। झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की बैठक रविवार को पोड़ी स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में मजदूरों की एकता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। प्रबंधन की पॉकेट यूनियनों की साजिशों के खिलाफ सतर्क रहने का निर्णय लिया गया, क्योंकि ये यूनियनें मजदूरों को गुमराह कर प्रबंधन के हित में कार्य करती हैं।यूनियन ने स्पष्ट किया कि वे पीएफ, ग्रेच्युटी, स्थायीकरण और 26 दिन कार्य की गारंटी के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष सनिया उरांव, जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव सहित कई प्रमुख सदस्य एवं बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...