गुमला, मई 26 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा थाना क्षेत्र के बदरी पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव में रविवार अपराह्न संतोष उरांव के घर में भीषण आग लग गई। आगजनी की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई बताई जा रही है। आग की चपेट में आकर घर के लगभग सभी कमरे जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहां तक कि मकान की छत भी आग में जल गई।घटना में अनाज, बर्तन, कपड़े, जरूरी कागजात, नगद राशि समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हो गया है। आग की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और पुनर्वास की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से राहत और सहायता की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...