आजमगढ़, सितम्बर 7 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में घटाव होते ही कटान तेज हो गयी है। दो दिन में पांच गांवों में 21 एकड़ भूमि घाघरा में विलिन होने से इन गांवों के किसानों की पचास प्रतिशत भूमि खत्म हो गयी है। जबकि दो सौ से अधिक घर कटान की जद में हैं। कई गांवों के संपर्क मार्ग जलमग्न होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घाघरा के जलस्तर में पांच दिनों तक तेजी से हुई वृद्धि के बाद दो दिन से नदी घटाव पर है। जलस्तर घटने के बाद भी देवारा वासियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। जलस्तर कम होने के साथ ही तटवर्ती गांवों में कटान तेज हो गयी है। उरदिहा, अचल नगर, गांगेपुर, परसिया, सहबदिया गांव में घाघरा नदी उपजाऊ जमीन काट रही है। दो दिनों में किसानों की 21 एकड़ से अ...