गुमला, नवम्बर 5 -- घाघरा। प्रखंड के चुंदरी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक किसान को नुकसान उठाना पड़ा। मंगलवार देर शाम हीरालाल महतो अपने मवेशी को चराने खेत गया था। इस दौरान खेत के पास लगे बिजली पोल के सपोर्टिंग तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही मवेशी उसके संपर्क में आया, मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से किसान को लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित किसान ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद तार की मरम्मत नहीं की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...