गुमला, अगस्त 5 -- गुमला। घाघरा थाना क्षेत्र के कुंदा गांव निवासी 32 वर्षीय किशन भुईयां की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। परिजन सोमवार की सुबह उसे गुमला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। जानकारी के अनुसार मृतक किशन भुईयां विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। सोमवार सुबह जब उसकी पत्नी ने उसे जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा। इसके बाद परिजन घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल ले गए,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...