गुमला, फरवरी 21 -- घाघरा प्रतिनिधि। घाघरा के कडासिली गांव में महज मुर्गा चोरी के आरोप में बिश्राम लोहरा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में इस हत्याकांड में चार नाबालिग समेत कुल आठ लोगों की संलिप्तता सामने आई है। मामले का खुलासा पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि मृतक बिश्राम लोहरा, जो कुरुमगढ़ का निवासी था। करीब दो साल पहले कडासिली आया था और उस दौरान प्रदीप उरांव के घर से मोबाइल चोरी की थी। वहीं इस वर्ष 12 फरवरी को वह फिर कडासिली आया और प्रदीप से मिला। उस समय प्रदीप के पास दो मुर्गे थे। इसी दौरान प्रदीप ने बिश्राम पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाया और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपी उसे सतबरवा नाला के पास ले गए। जहां प्रदीप उरांव ने बेल्ट से बिश्राम का गला घों...