गुमला, जून 16 -- घाघरा, प्रतिनिधि। जनजातीय समुदाय को सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ घाघरा प्रखंड के आरंगी पंचायत से रविवार को किया गया। इस अभियान की जानकारी देते हुए बीडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि 30 जून तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित इस पहल के तहत जनजातीय परिवारों को पीएम आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), मनरेगा, आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा। अरंगी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए और सिकल सेल अनीमिया की जांच भी कराई। मौके पर जिला परिषद सदस्य, पंचायत सचिव आशिक मीर, मुख...