आजमगढ़, सितम्बर 11 -- लाटघाट,हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र में प्रवाहित घाघरा नदी का जल स्तर खतरा निशान से नीचे आ गया है, जिससे बाढ़ की आशंका कम हुई है। लेकिन नदी के तटवर्ती गांवों में कटान जारी है। 24 घंटे में जल स्तर 31 से 37 सेंटीमीटर नीचे आ गया। बाढ़ का पानी धीरे-धीरे नीचे उतर रहा है, लेकिन कटान के कारण किसानों की खेती की जमीन नदी में समाने से वे सहमें हुए हैं। मंगलवार तक डिघिया गेज पर घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी। बुधवार को जल स्तर नीचे आ गया। इस गेज पर मंगलवार को शाम चार बजे नदी का जल स्तर 70.44 मीटर पर था। बुधवार को घटकर 70.13 मीटर पर आ गया । 24 घंटे में यहां 31 सेमी जल स्तर घटने से खतरे के निशान 70.40 मीटर से 27 सेमी नीचे आ गया है। बदरहुआ गेज पर मंगलवार को शाम चार बजे नदी का जलस्तर 71.17 मीटर पर था। वहीं बुधवार क...