सीतापुर, अगस्त 6 -- रेउसा। जिले में घाघरा नदी का जलस्तर प्रतिदिन बढ़ रहा है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार घाघरा का जलस्तर 40 सेमी बढ़कर 118.60 मीटर पर पहुंच गया। नदी के खतरे का निशान 119 मीटर है, जो कि महज 40 सेमी दूर है। जलस्तर बढ़ने के साथ साथ नदी का पानी निकलकर खेतों व खाली पड़े स्थानों पर भरने लगा है। ऐसे में बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों में लगातार बाढ़ का भय सता रहा है। वहीं, तहसील प्रशासन का कहना है कि अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है घाघरा और शारदा नदियां विगत दिनों से उफान पर हैं। नदी के तटवर्ती गांव के लोग बढ़े हुए जलस्तर को देखकर बाढ़ से बचने का बंदोबस्त करने लगे हैं। अभी गांव में बाढ़ पानी प्रवेश नहीं हुआ है। खेतों और खाली पड़े स्थान में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लेखपाल राकेश यादव ने बताया कि नदी का जलस्तर मंगलव...