आजमगढ़, अगस्त 12 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। सगड़ी तहसील क्षेत्र में घाघरा नदी का जल स्तर घटने के साथ ही कटान शुरू हो गई है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। खेती की जमीन के बाद आबादी की भूमि कटने से तटवर्ती गांवों के लोग सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जुट गए हैं। नदी के बदरहुआ गेज पर रविवार की शाम चार बजे जलस्तर 72.16 मीटर पर स्थिर था। 24 घंटे में सोमवार को शाम चार बजे इस गेज पर 24 सेमी घटाव दर्ज किया गया। अब इस गेज पर नदी 71 .92 मीटर पर बह रही है। हालांकि अभी भी खतरा बिंदु 71.68 मीटर से 24 सेमी ऊपर है। इधर, डिघिया गेज पर भी सोमवार को 20 सेमी घटाव दर्ज किया गया। रविवार की शाम चार बजे इस गेज पर नदी का जलस्तर 71.37 मीटर था। सोमवार को घटकर जलस्तर 71.17 मीटर पर पहुंच गया। यहां भी खतरा बिंदु 70.40 मीटर से 76 सेमी ऊपर नदी बह रही है। नदी का जलस्तर घटन...