गुमला, अप्रैल 12 -- घाघरा/पालकोट। झारखंड ऑफिसर टीचर एम्प्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले जिले में शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। शुक्रवार को घाघरा और पालकोट प्रखंडों में ध्यानाकर्षण रैली के तहत शिक्षकों द्वारा निकाली गई । रैली में शामिल शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।घाघरा में रैली लैम्पस से प्रारंभ होकर नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंची। जहां शिक्षकों ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में एमएसीपी का लाभ,शिशु शिक्षण भत्ता, एवं सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांग प्रमुख रही। फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश शिखर ने कहा कि यह आंदोलन सरकार को उसके चुनावी वादों की याद दिलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उधर पालकोट में भी शिक्षकों ने मुख्य बाजार से रै...