गिरडीह, सितम्बर 1 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में वार्षिक खेलकूद महोत्सव 2025 का आगाज हो गया है। सप्ताह व्यापी इस महोत्सव में कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा तरह-तरह के खेलकूद की प्रस्तुति की जाएगी। इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के पहले दिन ग्यारहवीं कला, विज्ञान और वाणिज्य के छात्रों के बीच 8 - 8 ओवर का क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें विज्ञान संकाय की टीम विजेता रही। दूसरी तरफ छात्राओं के लिए कबड्डी, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कॉलेज के सचिव प्रो अशोक यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बीच शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और प्रतियोगिता संबंधी विकास के लिए हर साल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को प्रतिभा निखारने का माकूल अवसर म...