गिरडीह, अगस्त 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर ओलिंपिक में तीन बार स्वर्ण पदक जीतकर देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाने वाले मेजर ध्यानचंद्र को उनके जन्म दिवस पर स्मरण किया गया। मौके पर एक घंटा खेल के मैदान में विषयक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुल पच्चीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। ग्यारहवीं विज्ञान की ममता यादव, ग्यारहवीं वाणिज्य की कुमकुम कुमारी, ग्यारहवीं कला के अभिषेक कुमार और बारहवीं कला की रिंकी कुमारी का भाषण बहुत बढ़िया रहा जिसकी सभी ने खूब सराहना की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. वसीम अहमद, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिश्रा, प्रो भावना कुमारी यादव, प्रो श्रद्धा मिश्रा, प्रो अनुपम ...