बोकारो, मार्च 3 -- झारखंड राज्य घांसी कल्याण महासमिति की आवश्यक बैठक रविवार को आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता बासुदेव नायक ने की। बैठक में आगामी 9 मार्च को पेटरवार के सनराइज पब्लिक स्कूल में प्रेरक सह होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बेरमो, जरीडीह, कसमार एवं पेटरवार प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर सहयोग राम, रामदास घांसी, संदीप कुमार नायक, विनोद कुमार, सुंदरलाल नायक, शंकर घांसी, रोहितलाल घांसी, राजू नायक, दशरथ नायक, त्रिवेणी घांसी, सोनू नायक, संजय नायक, गोविंद नायक व अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...