बागेश्वर, सितम्बर 27 -- घांघली से लेकर तैलीहाट तक बनी सिंचाई विभाग की नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण नहर में पर्याप्त पानी नहीं चल रहा है। कुछ दिन बाद लोगों को पानी की जरूरत पड़ेगी, लेकिन समय पर नहर की मरम्मत नहीं हुई तो 20 हेक्टेयर सिंचाई भूमि पर संकट के बादल मंडरा जाएंगे। लोगों ने विभाग से गेहूं बुवाई से पहले नहर में पानी चलाने की मांग की है। लोगों की शिकायत के बाद शनिवार को सिंचाई उप खंड के अभियंता प्रकाश पुनेठा, और कनिष्क अभियंता ने घागली से बैजनाथ, तैलीहाट तक बनी नहर का निरीक्षण किया। तीन किमी की लंबी इस नहर से खरीफ और रवि की 20 हेक्टेयर में बोई गई फसल की सिंचाई होती है। नहर इन दिनों जगह-जगह पर लीक कर रही है। इस कारण खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। अब गेहूं की बुआई के समय किसानों को पानी की सख्त जरूरत रहेगी। किसानों ने ...