शामली, सितम्बर 14 -- कांधला। थाना कांधला क्षेत्र अंतर्गत घसौली अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब गांव घसौली निवासी युवक समद पुत्र बदरुजमा पर 8-10 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार को सुबह की बताई जा रही है। गांव निवासी समद अपने पड़ोसी सुहेल के साथ कांधला से अपने गांव लौट रहा था कि तभी घसौली अड्डे पर कुछ अज्ञात युवकों ने दोनों को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिसके बाद हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। समद के अनुसार, हमलावरों में से तीन की पहचान आज़म, अकमल और उजेर निवासी।गढ़ी दौलत के रूप में हुई है। युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फोटो लगाने को लेकर इन व्यक्तियों से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पीड़ित समद ने थाने में प्रार्थना पत्...