गिरडीह, सितम्बर 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। भारतीय स्टेट बैंक की चतरो शाखा के सौजन्य से देवरी के घसकरीडीह पंचायत भवन में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक करने, सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी एवं साइबर अपराधों से बचाव संबधित जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित बैंक अधिकारियों के द्वारा करीब 100 बंद पड़े बैंक खातों को 'री-केवाईसी' प्रक्रिया के माध्यम से पुनः सक्रिय किया गया। जिससे लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। शिविर में उपस्थित कई ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी बताए। जिसमें किसी भी अनजान व्यक्ति अथवा मोबाइल फोन पर ओटीपी...