गंगापार, नवम्बर 11 -- कौंधियारा, हिंस। ब्लॉक संसाधन केंद्र कौंधियारा सभागार में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की तीसरी पेरेंट्स काउंसिलिंग संपन्न हुई। अध्यक्षता बीईओ अरुण कुमार अवस्थी ने की। काउंसिलिंग में 35 दिव्यांग बच्चे और दर्जनभर अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का पहला विद्यालय उनका घर और माता-पिता उनके प्रथम शिक्षक होते हैं। अभिभावकों का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को समय से विद्यालय में प्रवेश दिलाकर नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर सुरेश कुमार, अनीता तिवारी और सहायक लेखाकार दुर्गेश मिश्रा ने शासन और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की जानका...