वाराणसी, जून 29 -- पिंडरा, संवाद। बरेका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 27 वर्षीय अमर बहादुर सिंह का शव शनिवार देर रात घर से करीब 40 किमी दूर मानापुर (फूलपुर) में हाईवे पर मिला। फूलपुर पुलिस इसे हादसा बता रही है, जबकि परिजन इसे संदिग्ध मान जांच की मांग कर रहे हैं। अमर बहादुर परिवार के साथ जलालीपट्टी में रहते थे। बहन मुक्ता सिंह ने बताया कि अमर बहादुर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे पड़ोसी की बाइक लेकर घर से निकले। बताया कि बरेका डिपो में उनको कुछ काम है। एक घंटे में लौट आएंगे। इस बीच देर रात फूलपुर थाने से सूचना मिली कि वह मानापुर में जख्मी हाल में मिले हैं। थोड़ी देर बाद सूचना दी गई कि उनकी मौत हो गई। परिजन शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। रविवार सुबह थाने पर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। उधर, पुलिस का कहना है कि अमर बहादुर सिंह की बाइक...