खगडि़या, दिसम्बर 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। चोढ़ली पंचायत के बिशनी बथान निवासी रिकेश शर्मा की 30 वर्षीया पत्नी यशोदा देवी ने थानाध्यक्ष को शुक्रवार को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए घर में घुसकर बक्सा तोड़ कर नकदी एवं जेवरात चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना शुक्रवार की सबेरे आठ बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदन में आवेदिका ने चोढ़ली गांव के बिजली मिस्त्री मिथुन मिस्त्री को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि घटना के समय तीन चार अज्ञात सहयोगियों के साथ घर में प्रवेश कर नकद 30 हजार रुपये, आठ भर का चांदी का चुड़ी एवं एक सोने की नकमुन्नी चोरी कर ली। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...