पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ थाना क्षेत्र के हांसी बेगमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह वारदात बुधवार की देर रात करीब दो बजे हुई, जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। गृहस्वामी सुरेंद्र कुमार मंडल और उनके पुत्र रूपेश कुमार ने बताया कि रूपेश यूको बैंक का सीएसपी संचालित करते हैं जिसके कारण घर में नकद राशि रखी रहती थी। रात में सब कुछ सामान्य था, लेकिन सुबह उठने पर पता चला कि घर से नकद एक लाख 90 हजार रुपये सहित कई कीमती सामान चोरी हो गए हैं। चोरों ने घर से लैपटॉप, मोबाइल, पंखा, छोटे बच्चे की नई साइकिल, चांदी के दो जोड़ा पायल, दो जोड़ा नथिया, एक जोड़ा सोने की बाली समेत अन्य घरेलू सामान भी उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही जलालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच...