कौशाम्बी, फरवरी 26 -- करारी, हिन्दुस्तान संवाद। डॉ. एएच रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन समारोह बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अगियौना प्रांगण में आयोजित हुआ। शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिज़वी ने दीप जलाकर किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की इशरत फातिमा, नुसरत फातिमा एवं तस्कीन फातिमा के स्वागत गीत से हुआ। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने खूब वाहवाही लूटी। महाविद्यालय की समृद्धि, शिखा, दीक्षा, यमन, जौ़किया, अयान, मो. अफताब आदि ने पर्यावरण से संबंधित गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। नशामुक्ति गीत में इरशाद हुसैन, ...