महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक क्षेत्र में स्थित धर्मपुर-बरगदही बसंत नाथ रोड पर स्थित एक पोखरी में सोमवार दोपहर एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। शव दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। यह युवक घर से लापता था। शव दिखने पर लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सुभाष जायसवाल पुत्र लाल बहादुर निवासी नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर-एक ओबरी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष के मुताबिक मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों की तहरीर पर 30 नवंबर को दर्ज की गई थी। सोमवार को उसका शव पोखरी से बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बता...