गुड़गांव, जून 11 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-27 स्थित एक घर से पांच लाख रुपये से अधिक कीमत के चार हीरे के जेवारत चोरी हो गए। पीड़ित परिवार ने इस चोरी के लिए घर में सफाई के लिए आई दो घरेलू सहायिकाओं पर शक जताया है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-27 के हाउस नंबर 521-पी निवासी गौरव धोसीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच जून को उनकी मां ने घर की सफाई के लिए दो घरेलू सहायिकाओं को बुलाया था। उस दौरान उनकी मां के बेडरूम में रखे एक बॉक्स में हीरे के जेवरात रखे हुए थे। घर में उनकी मां के बेडरूम तक किसी और की पहुंच नहीं थी। गौरव धोसीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें संदेह है कि 5 लाख 50 हज़ार रुपये से अधिक मूल्य के हीरे के ये जेवरात उन्हीं घरेलू सहायिकाओं ने चुराए हैं। उन दोनों को ही बेडरूम...