देहरादून, जनवरी 7 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पर्चा बनवाने के लिए घंटों लंबी लाइनों में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार से सभी आठ पंजीकरण काउंटरों पर स्कैन एंड शेयर सुविधा अनिवार्य रूप से लागू कर दी है। इस व्यवस्था से मरीज घर बैठे या अस्पताल परिसर में लगे बार कोड को स्कैन कर अपना नंबर लगा सकते हैं और काउंटर पर पहुंचते ही उन्हें पर्चा मिल जाएगा। मंगलवार को पंजीकरण प्रभारी विनोद नैनवाल और आभा काउंटर कर्मचारी मयंक भट्ट ने सभी कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया है। अस्पताल में रोजाना करीब दो हजार मरीज आते हैं, यहां पर लंबी लाइनों में मरीजों को काफी समय लगता है। लाइनों से मरीजों बचाने को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं सचिव डॉ. आर राजेश कुमार...