गंगापार, नवम्बर 22 -- करछना थाना क्षेत्र के वीरपुर चौकी अंतर्गत अंतहिया गांव निवासी संतोष कुमार मिश्र का 14 वर्षीय बेटा दिव्य मिश्र शनिवार सुबह ऑटो से भीरपुर स्थित विद्यालय के लिए निकला, लेकिन घर नहीं लौटा। दसवीं कक्षा का यह छात्र कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, जिसकी शिकायत शुक्रवार को शिक्षक द्वारा घर पर की गई थी। रात में पिता ने उसे डांट भी लगाई थी। सुबह वह बैग लेकर हमेशा की तरह स्कूल के लिए निकला, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला। खोजबीन के बावजूद सुराग न मिलने पर मां संध्या देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...